BPSC ADFO Recruitment Assistant Divisional Fire Officer Online Form 2023 | Bihar Public Service Commission (BPSC) has released Notification

Post Date Updated: 02 May 2023 12:06 PM

Post Detail:- Bihar Public Service Commission (BPSC) has invited to release the recruitment of BPSC ADFO Recruitment Examination 2023. Any candidate who is interested in this Assistant Divisional Fire Officer ADFO Advt No 25/2023 Recruitment 2023 Online Vacancy. Assistant Divisional Fire Officer ADFO Advt No 25/2023 recruitment and fulfills the eligibility can apply online from 02/05/2023 to 31/05/2023. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Apply Online.

Interested Candidates Can Read the Full BPSC ADFO Recruitment Notification Before Apply Online

BPSC ADFO Recruitment Online Form 2023

Bihar Public Service Commission (BPSC)

www.sarkariexamsonline.com

Important Dates

  • Application Begin : 02/05/2023
  • Last Date For Apply Online : 31/05/2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 31/05/2023
  • Exam Date : As per Schedule
  • Admit Card : Before Exam 

Application Fee

  • For Gen / OBC / Other State : Rs.100/-
  • SC / ST / PH : Rs.25/-
  • All Category Female : Rs.25/- Bihar Dom.
  • Pay Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / Mode Offline Only.

Bihar BPSC ADFO Recruitment 2023

Total Post

21

Bihar BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023 Age Limit as on 01/08/2022

Age : 40 to 55 Years. (Post Wise)
Read the Notification for Age Relaxation in BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023.

Bihar BPSC ADFO Recruitment 2023 Vacancy Details

Post Name

Post Name

Total Post

BPSC ADFO Eligibility 2023

Assistant Divisional Fire Officer ADFO

21

  • Bachelor Degree in Science BSC OR Fire Engineering Degree OR Equivalent Degree/
  • 10 Year Experience.
  • More Details Read the Notification.

 

Exam Name

Exam Name

UR

EWS

EBC

OBC

BC Female

SC

ST

Total

Assistant Divisional Fire Officer

08

02

04

02

01

03

01

21

 

Interested Candidates Can Read the Full BPSC ADFO Recruitment Notification Before Apply Online

Important Links

Apply Online

Link Activated

Download Notification

Notice

Join Our Telegram Channel

Click Here

Official Website

Click Here

 

Note (BPSC ADFO Recruitment):-

  • विज्ञापन सं.- 25 / 2023 गृह विभाग ( आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी (पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष) के कुल 21 ( इक्कीस) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है, इन रिक्त पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत है।
  • उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, कोटि, परीक्षा शुल्क इत्यादि से संतुष्ट होने के उपरान्त ही ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन में अंकित E-mail Id Mobile Number तथा प्राप्त User Name एवं Password को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेवारी होगी। इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अपने ही कार्यरत मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० अंकित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. अंकित नहीं करेंगे।
  • मात्र रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा की अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है।
  • इन्टरनेट या बैंकिंग व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा। अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
  • उम्मीदवार हाल का खिंचा हुआ अपना एक फोटोग्राफ तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन में निर्धारित स्थान में अपलोड करेंगे। उम्मीदवार संतुष्ट हो लेंगे कि अपलोड किया गया फोटोग्राफ तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर का इमेज सुस्पष्ट है।
  • विज्ञापन के लिए आवेदन भरने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि आवेदन करते समय जो फोटोग्राफ उनके द्वारा आवेदन पत्र पर अपलोड किया जा रहा है, उसकी कम से कम पाँच अतिरिक्त प्रतियाँ वे अपने पास सुरक्षित रखेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर या आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे उनके द्वारा जमा किया जा सके।
  • ऑनलाइन भुगतान में किसी प्रकार का इन्टरनेट व्यवधान / गलत भुगतान / असफल भुगतान (Unsuccessful Payment / Transaction Status Failure / Transaction Status Pending) के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा तथा अभ्यर्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लें कि डाउनलोड किये गये आवेदन की हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration Number, Bar Code एवं Submitted Application Number अंकित है। हार्ड कॉपी पर Registration Number, Bar Code एवं Submitted Application Number में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
  • इसके अतिरिक्त विज्ञापन से संबंधित वर्णित सभी प्रमाण पत्र अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाइन आवेदन को डैश बोर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अवश्य सुरक्षित रखेंगे। आयोग द्वारा किसी भी समय मांगे जाने पर उम्मीदवार को उक्त हार्ड कॉपी एवं सभी संबंधित मूल प्रमाण-पत्र निश्चित रुप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में निर्णय लेने हेतु आयोग स्वतंत्र रहेगा । BPSC ADFO Recruitment
  • आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वांछित प्रमाण-पत्र मूल रूप में उनके पास ऑनलाइन आवेदन भरते समय उपलब्ध हैं।
Scroll to Top
Scroll to Top